
ग़ाज़ीपुर ।
ये हैं युवा समाजवादी कार्यकर्ता अभिषेक यादव , ये आजकल गाज़ीपुर में आगामी 9 अगस्त से प्रस्तावित् , पदयात्रा के लिए लोगों से जनसंपर्क में हैं ।
हम आपको बता दें कि अखिलेश यादव से हाल ही में अलग हुए ओमप्रकाश राजभर के साथ विपक्षियों ने A C कमरे में रहकर राजनीति करने का आरोप लगाया था , लेकिन अब समाजवादी पार्टी सड़क पर अभियान चलाती नज़र आएगी , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका पूरा प्लान तैयार किया है , और इसकी शुरुआत नौ अगस्त को , अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर गाजीपुर से होगी ।
जिसकी जिम्मेदारी अभिषेक यादव को दी गयी है , समाजवादी पाटी द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार पार्टी , नौ अगस्त से गाजीपुर से , देश बचाओ , देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा निकालेगी , यात्रा का पहला चरण गाजीपुर , बलिया, मऊ , जौनपुर , भदोही होते हुए 27 अक्टूबर को वाराणसी में खत्म होगा, जिसकी बड़ी जिम्मेदारी अभिषेक यादव को दी गयी है।