अंतर्राष्ट्रीय

पुलिस चौकी में हो सकता है हादसा , लेकिन फिर भी है पुलिस मजबूर।

हादसों को दावत देता पुलिस चौकी के भवन में होती है फरियादियों की सुनवाई।

 

ग़ाज़ीपुर ।

गाज़ीपुर कोतवाली क्षेत्र की रजदेपुर पुलिस चौकी का भवन है जर्जर ।

एसपी ने भी माना कि कई पुलिस भवन हैं जर्जर, जल्द होगी मरम्मत।

 खबर गाज़ीपुर से जहाँ शहर कोतवाली क्षेत्र की पुरानी पुलिस चौकियों में शुमार रजदेपुर पुलिस चौकी भवन की हालत काफी दयनीय है।

गाज़ीपुर के सघन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी इसी चौकी पर है। बावजूद इसके जैसा कि आप तस्वीरों में देख रहे हैं कि जर्जर और पुरानी हो गयी इस पुलिस चौकी का भवन कुछ साल पहले से ही और कमजोर हो गया है। मरम्मत नहीं होने से हालात यह हो गई है कि पुलिस चौकी भवन की छत से बरसात में पानी टपकने लगा है और ऐसा कई सालों से है , दीवारें जगह जगह से फट गई है , दरवाजों में दरारें आ गई है । इसके चलते यहां बरसात आने के साथ ही चौकी में तैनात जवानों की परेशानी बढ़ गयी है ।

इस विषय पर एसपी गाज़ीपुर रामबदन सिंह ने भी माना है कि गाज़ीपुर में कई थानों और चौकियों के भवनों का निर्माण और मरम्मत होनी है जिसका इस्टीमेट सम्बंधित विभाग को भेज गया है और जल्द ही ये बन भी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button