गाजीपुर ।
चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विशेश्वरगंज ओवर ब्रिज के पास से सदर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सारे अपराधियों को बारीकी से पकड़ने वाले उप निरीक्षक रहे परदे के पीछे नदारद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिखे एक्शन मैन उप निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा
एसपी रामबदन सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा
गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के विशेश्वरगंज ओवर ब्रिज के पास से 3 शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए चोरों में एक शर्राफा व्यावसायी भी शामिल है।
इनके पास से चोरी की पीली धातु यानी सोना 86 ग्राम जिसकी कीमत 4 लाख रुपए है साथ ही सफेद धातु यानी चांदी भी बरामद किया गया है जिसकी कीमत 20 हजार रूपए है।
इसके अलावा एक बाइक , 2 तमंचा , कारतूस के साथ 1लाख 11 हजार 500 रुपए नगद बरामद किया गया है। मामले का खुलासा एसपी रामबदन सिंह अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर किया है।
आपको बतादें कि एस पी गाजीपुर रामबदन सिंह के निर्देश पर जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज विशेश्वरगंज चौराहा पर अतिरिक्त निरीक्षक पन्नेलाल यादव के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था की उसी वक्त जरिए मुखबीर से सूचना मिली की कोतवाली क्षेत्र के विशेश्वरगंज ओवर ब्रिज के पास कुछ अपराधी असलहा लेकर किसी योजना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए है। जिस पर विश्वास कर सदर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी/ अतिरिक्त निरीक्षक पन्ने लाल के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा एवम संतोष कुमार राय मय फोर्स के साथ घेराबंदी कर छोटू बिन्द पुत्र विन्ध्याचल बिन्द निवासी ग्राम मिश्रौलिया थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर , सागर बिन्द पुत्र डुग्गुर बिन्द निवासी ग्राम मिश्रौलिया थाना कोतवाली , जनपद गाजीपुर और कृष्णानन्द उर्फ कृष्णा पुत्र हीरा लाल निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है । पकड़े गये आरोपी शहर के बन्द मकानों व ट्रेनों में चोरी करते हैं । चोरी किये गये सारे गहने सर्राफा व्यवसायी कृष्णानन्द उर्फ कृष्णा वर्मा को देते थे।