Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
ग़ाज़ीपुर ।
स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सहजानन्द महाविद्यालय कल से आरम्भ होने जा रहा है ।
जिसमें देश विदेश के साहित्यकार एवं विद्वान वर्तमान वैश्विक परिवेश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की प्रासंगिकता विषय पर विचार विमर्श मंथन करेंगे ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वी के राय ने बताया कि इस संगोष्ठी में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य , केंद्रीय केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति प्रोफेसर आर एस दुबे , रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार सिन्हा , प्रोफेसर जुगल किशोर मिश्र पूर्व कुलपति जगद्गुगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय राजस्थान , प्रोफेसर अवधेश प्रधान काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी , प्रोफेसर अनिल कुमार गोरखपुर विश्वविद्यालय , प्रोफेसर जितेंद्र कुमार मिश्र पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय शिलांग जैसे विद्वान कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे
संगोष्ठी के समन्वयक डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संगोष्ठी में प्रस्तुत उत्कृष्ट शोध पत्र के उपरांत आईएसबीएन युक्त ग्रंथ प्रकाशित किया जाएगा ।
इस संगोष्ठी में अभी तक सौ से ज्यादा एब्स्ट्रेक्ट प्राप्त हो चुके हैं , इस संगोष्ठी में संध्याकालीन कवि सम्मलेन की भी व्यवस्था की गयी है ।