गाजीपुर।
बसपा के पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने मंगलवार को सपा के प्रदेश कार्यालाय में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उमाशंकर कुशवाहा को पार्टी ज्वाइन कराया। इसके पीछे समाजवादी पार्टी की सोच कुशवाहा मतदाताओं को साइकिल की सवारी कराना है।
पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा गाजीपुर के बड़े कुशवाहा नेता माने जाते हैं। जिनका प्रभाव सातों विधानसभाओं के कुशवाहा मतदाताओं में है। राजभर के बाद समाजवादी पार्टी ने कुशवाहा वोटबैंक में सेंध लगाकर विधानसभा चुनाव में जोरदार तैयारी का संकेत दिया है।
उमाशंकर कुशवाहा बसपा से सदर विधायक रह चुके हैं , इसके बाद वह लोकसभा का चुनाव लड़े लेकिन उनको सफलता नही मिली। उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव लिमिटेड लखनऊ के दो बार चेयरमैन भी रह चुके हैं।

 
                         
                     
                    