उत्तर प्रदेश

स्मार्ट क्लास संचालन हेतू 201 टीवी का हुआ लोकार्पण ।

गाजीपुर ।

आज दिनाँक 01-06-2022 दिन बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर द्वारा स्मार्ट क्लास संचालन हेतु 201 स्मार्ट टी०वी० का लोकार्पण कार्यक्रम कम्पोजिट विद्यालय कुण्डेसर, मुहम्मदाबाद पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लोक सभा बलिया एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में विधानपरिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल व जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह (I. A.S.) रहे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को मंचासीन कराया गया, तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् मा० अतिथि गण द्वारा T.L.M. एवं क्राफ्ट मेला का उद्घा टन एवं अवलोकन किया गया, इसके पश्चात् मा० अतिथि गण द्वारा स्मार्ट क्लास संचालन हेतु 201 स्मार्ट टी०वी० का लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद बलिया श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त” जी ने इस लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा में स्मार्ट क्लास के संचालन में स्मार्ट टी० बी० द्वारा आमूल चूल परिवर्तन की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, निश्चित रूप से शासन की मंशा के अनुसार बेसिक शिक्षा में परिवर्तन के तरफ लगातार अग्रसर है।

मा० विशिष्ट अतिथि श्री विशाल सिंह चंचल जी द्वारा कहा गया कि शिक्षा में वह शक्ति है जिसके द्वारा समाज की दिशा व दशा बदली जा सकती है| इस दिशा मे स्मार्ट क्लास मील का पत्थर सावित होगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए मा. जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह जी ने कहा कि स्मार्ट क्लास संचालन में स्मार्ट टी० वी० द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों के अन्दर सर्वागीण विकास कराया जा सकता है| हम सभी को आगे बढ़कर बेसिक शिक्षा में आमूल परिवर्तन किया जा सकता है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त राव जी ने जनपद गाजीपुर मे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नामांकन वृद्धि एवं अन्य योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद श्री सुनील कुमार जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। जनपद के समस्त शिक्षा क्षेत्रों से आये लोगों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कुण्डेसर श्री प्रदीप कुमार सिंह एवं संचालन प्रमोद उपाध्याय एवं दुर्गेश सिंह ने किया ।

मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीप्रकाश गुप्ता ने स्मार्ट क्लास को बच्चों एवं अभिमाने मै सकारात्मक प्रयास परिणाम सामने आयेगा । शासन की मंशा के अनुरूप हम सभी कृत संकल्पित होकर कार्य करें ।

सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) श्री अवध विशोर सिंह ने सभी लोगों से बेसिक शिक्षा के उत्तरोत्तर योगदान एवं सर्वोत्तम प्रयास फलीभूत करने की दिशा मे बल देने का आग्रह किया एवं बेसिक शिक्षा की योजनाओं पर प्रकाश डाला |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उद‌य चन्द्र राय, श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बीरबल प्रसाद , सीताराम यादव , आलोक कुमार, ओमप्रकाश दूबे, सुरेन्द्र नाथ प्रजापति, डॉ कल्पना, श्री हेमनाथ राय, जय प्रकाश पाण्डेय राजीव ओझा, राजेश राय, राजेश सिंह, अखिलेश राय श्री मनोहर यादव, अनिल पाण्डेय, आसिम हसन, धर्मेन्द्र यादव, मनोज राय, रुपेश पाण्डेय, मनीष राय, बालाजी, दिनेश भारती, मुकेश गुप्ता, हरेन्द्र यादव, राजीव रंजन, नीतिन राय, कमलेश, जीतेश, शाहिद, अरविन्द कुमार, मालती राय बिन्दु राय, आशा राय आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button