
वाराणसी. गुरुवार की सुबह से ही वाराणसी में मौसम ने करवट ले ली, तेज हवा के साथ-साथ आँधी-तूफान और बूंदाबांदी तो कहीं पर झमाझम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार 20 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से हवा बही, इससे दिन का तापमान में गिरावट आई और पारा 28 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
मौसम में ये बदलाव दोपहर लगभग 12 बजे आया, हालांकि सुबह 6 बजे से ही बनारस के साथ-साथ अगल बगल जिलों में भी आंधी के जैसे रह-रहकर हवाएं बह रहीं थीं. इसके बाद तेज धूप निकल गई.
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा स्थल मेहंदीगंज में तेज हवा के साथ आंधी आने से टेंट और लगाए गए बैनर क्षतिग्रस्त हो गए.
सीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश ,कहा ” फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाए और राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट तुरंत सौंपी जाए. “
सीएम ने जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें.
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाए और राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट तुरंत सौंपी जाए. इससे प्रशासन को उचित कार्रवाई करने और प्रभावित किसानों के लिए सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.