गाजीपुर। विभिन्न सवालों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गाजीपुर सीटी स्टेशन और दिलदारनगर जंक्शन पर रेल रोको कार्यक्रम के तहत मार्च किया। दिलदारनगर जंक्शन पर रेल रोकने के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जबकि सिटी रेलवे पर धक्का-मुक्की के बीच उन्हें परिसर में ही रोक लिया। सीटी स्टेशन परिसर में लोगों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि योगी-मोदी सरकार अंग्रेजी हुकूमत के जमाने के बने काले कानूनों के जरिए लोकतांत्रिक जनांदोलनों का हाउस अरेस्ट कर, नजरबंद कर दमन कर रही है।
संविधान ने हमें शान्तिपूर्ण आंदोलन का जो अधिकार दिया है, मोदी-योगी सरकार उन अधिकारों का गला घोंटने पर उतारू हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर सरकारी क्षेत्रों को मोदी सरकार बड़े कॉरपोरेट घरानों के हाथों बेच रही है। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के नारे के साथ आई यह सरकार मजदूरों की रोजी-रोटी छीनकर, बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी कर, सरकारी पदों को समाप्त कर अडानी अंबानी समेत कारपोरेट घरानों के फायदे के लिए काम कर रही है। अब 130 करोड़ लोगों का अन्न उपजाकर पेट भरने वाले किसानों की खेती हड़पने के लिए तीन काले कृषि कानूनों को ला रही है तथा एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाने से बच रही है। उन्होंने रसोई गैस, सिलेंडर, सरसों तेल, डीजल पेट्रोल कीमतों पर लगाम लगाने की मांग की। कहा कि अगर समय रहते मोदी सरकार लखीमपुर में किसानों के जनसंहार के दोषी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं करने तथा लखीमपुर में किसानों के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती है, तब तक इंसाफ के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा। सभा को प्रदेश किसान सभा के प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष जनार्दन राम, विजय बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह, योगेन्द्र भारती, राजेश वनवासी, मुहम्मद नसीरुद्दीन, रामदरश योगेन्द्र यादव, नंदकिशोर बिंद, शिवकुमार कुशवाहा, राजदेव यादव, घूरा यादव, ईश्वर लाल गुप्ता ने सम्बोधित किया। उधर दिलदारनगर अखिल भारतीय किसान महासभा व माले के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेता और किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में रेल चक्काजाम के लिए दिलदारनगर बाजार में मार्च करते हुए रेलवे फाटक पर पहुंचे। वहां मौजूद पुलिस फोर्स से धक्का-मुक्की करते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन जीआरपी, आरपीएफ सहित थाना पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और वाहनों से थाना लाई। ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि अपराधी अजय मिश्र के मंत्री रहते लखीमपुर के किसानों को न्याय नहीं मिल सकता। इस हत्यारे को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हटाया जाय। अगर तत्काल नहीं हटाया गया तो आगे और बड़ा निर्णायक आंदोलन होगा। आंदोलन की अगली कड़ी में 26 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ी किसान पंचायत होगी। मार्च में विजय नरायन, राम प्रवेश कुशवाहा, मुराली बनवासी, लालजी बनवासी, सदानंद कुशवाहा, रोहित बिंद, गोरख राजभर, बच्चे लाल राम, श्याम प्यारी आदि शामिल थे।