गाज़ीपुर । थाना कोतवाली सदर पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल व दो नाजायज देशी तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व चौकी प्रभारी रजदेपुर उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा व चौकी प्रभारी रजागंज उपनिरीक्षक पवन कुमार मय हमराह मुखबिर की सूचना पर हमीद सेतु पुल के पास सटे मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त रामू बिन्द पुत्र ठग्गा बिन्द निवासी डिलिया सोनहरिया थाना कोतवाली सदर व आलोक कुमार पुत्र मोहन राम पता फतेहपुर सिकन्दर (फुल्लनपुर) कोतवाली गाजीपुर रहे। उनकी जामा तलाशी से दो नाजायज तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतुस बरामद हुआ तथा उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल व 5650 रुपये बरामद हुये।अभियुक्त रामू बिन्द पर सोलह तथा आलोक कुमार पर पांच मुकदमें दर्ज हैं।अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर दीपेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा व पवन कुमार,मुख्य आरक्षीगण रामप्रवेश, विजय सोनकर व सुजीत सिंह,आरक्षीगण शैलेन्द्र यादव व अरुन कुमार थाना कोतवाली सदर शामिल थे।