दलालों के मकड़जाल से कराह रहा जिला अस्पताल
जिला अस्पताल में डॉक्टरों यहाँ दलालों का जमावड़ा
मरीजों की कुर्सियों पर नजर आते है दलाल
गाजीपुर । ख़बर ग़ाज़ीपुर से है। जहाँ आज गरीबों के लिये चलाई जा रही योजनाओं पर जेब भरने वाले दलालों पर अस्पताल प्रशासन काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है।
जिला अस्पताल में ऐसे दलालों का जमावड़ा है। जिला अस्पताल के ओपीडी में जायजा लिया गया डॉक्टरों के चेम्बर में रखी कुर्सियों पर बैठे दलाल नजर आरहे है। जिला अस्पताल पूरी तरह दलालों के चंगुल में हैं और मरीज इन दलालों के चक्कर में आकर अपना पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं। वही आज एक बच्ची के पिता ने बताया कि आज सुबह 9 बजे से अपनी बच्ची के इलाज के लिए बैठा हूँ लेकिन अब तक कोई भी हड्डी के डॉक्टर सुनने को तैयार नही है। पहले अस्पताल के डॉक्टर ने मेरी बच्ची को अस्पताल से बाहर अपनी क्लीनिक पर साथ बैठे दलाल बहला फुसलाकर कर पीजी कॉलेज चौराहे पर ले गए । वहाँ सरकारी डॉक्टर ने मेरी बच्ची का प्लास्टर किया और 1 हज़ार रुपये भी लिए। सोमवार की सुबह 9 बजे अपनी बच्ची का ड्रेसिंग कराने जिला अस्पताल पहुँचा तो कोई डॉक्टर मेरे बच्ची का ड्रेसिंग करने वाला नही मिला। तब जाकर बच्ची के पिता ने इसकी शिकायत सीएमएस से किया उसके बाद बच्ची का इलाज हुआ।
बाईट- मरीज के पिता
बाईट- डॉ. राजेश सिंह, सीएमएस प्रिंसिपल ग़ाज़ीपुर