आखिलेश यादव की रथयात्रा पर कटाक्ष करते हुए संजय निषाद ने कही ये बात
कहा कि गरीबों की दो जून की रोटी छीनने वाली सरकारों को जनता ने हटाया है
2022 में बीजेपी, निषाद पार्टी और अन्य एनडीए घटक दल मिलकर जीत दिलाएंगे- संजय निषाद
जब राम की कैबिनेट में निषाद राज आये थे तब राम राज्य आया था
संजय निषाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता 70 साल से बेहोश थे पर अब जोश में हैं
ग़ाज़ीपुर । निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद एमएलसी मनोनीत होने के बाद आज गाजीपुर पहुंचे थे और प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी बातें रखीं।इस दौरान संजय निषाद ने कहा की हमारे कार्यकर्ता 70 साल से बेहोश थे पर अब जोश में हैं।काला कानून बनाकर इनके आरक्षण को छीना गया था।अब सदन से उनको उनका अधिकार वापस दिलाना है।हमने कभी श्री राम को नदी पार कराया था और हमारे साथियों ने इसी गंगा नदी में अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था।2022 में बीजेपी,निषाद पार्टी और अपना दल और अन्य एनडीए घटक दल मिलकर जीत दिलाएंगे।जब श्री राम और निषाद राज मिले थे तब नैया पार हुई थी और राम की कैबिनेट में निषादराज आये थे तब रामराज आया था अब भी जय श्री राम और जय निषाद राज का नारा साथ गुंजा है और 2022 में नैया पार होगी क्योंकि जिस नाव पर नाविक सवार होता है उसकी नैया नहीं डूबती है।आखिलेश यादव की रथयात्रा पर कटाक्ष करते हुए संजय निषाद ने कहा कि गरीबों की दो जून की रोटी छीनने वाली सरकारों को जनता ने हटाया है।उन सरकारों ने जब वैकेंसी आती थी तो लिस्ट पहले आ जाती थी और भर्ती बाद में होती थी।अब जय निषाद और जय श्री राम दोनों नारे मिल चुके हैं और 2022 में सफलता दिलायेंगे।