गाज़ीपुर ।
जागरूकता रैली में डीएम-एसपी के साथ छात्र-छात्राओं समेत 5 हजार लोग थे शामिल
18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची में दर्ज कराए नाम- डीएम
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
डीएम-एसपी के साथ छात्र-छात्राओं समेत 5 हजार लोगों ने 4 किलोमीटर तय की दूरी
गाजीपुर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक से 30 नवम्बर तक चलने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में डीएम-एसपी के साथ छात्र-छात्राओं समेत 5 हजार लोगों ने 4 किलोमीटर की दूरी तय कर जागरूक करने का काम किया। ये रैली नगर के महुआबाग में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली नेहरु स्टेडियम गोराबाजार में पहुंचकर शपथ ग्रहण के बाद समाप्त हुई। रैली में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, लूर्दस कांन्वेंट बालिका इण्टर कालेज, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, समेत शहर के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग हाथो में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता नारे लगा रहे थे।
ये रैली नेहरू स्टडियम में पहुंचीं जहां पर छात्राओं द्वारा खड़े होकर भारत का मैप बनाया गया और बीचों बीच खड़े होकर डीएम ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। जो तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है। इस दौरान डीएम ने जनपद के सभी युवा व नए वोटर बनने के लिए अपील की।