गाजीपुर । राहुल सिंह को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किए जाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया है । राहुल सिंह लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महामंत्री भी रह चुके हैं । वह काफी संघर्षशील एवं पार्टी के कर्मठ तथा समर्पित कार्यकर्ता हैं । वह एक बार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव देव मौर्या के जनपद आगमन पर काला झंडा दिखाने के चलते जेल भी गए थे । पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उनके मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी और पार्टी के नौजवानों को भी ऊर्जा मिलेगी ।
उनके मनोनयन पर खुशी व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से राजेश कुशवाहा,सदानंद यादव, अखिलेश सिंह,राकेश यादव, नन्हें, आदित्य यादव, द्वारिका यादव,लड्डन खां, सुशील जायसवाल, गोविंद यादव आदि थे ।