यातायात माह – जनता को जागरूक करने और यातायात नियमों के लिए जनता को किया जागरूक।
स्थानीय कई क्षेत्रों में यातायात नियमो के तहत चले कार्यक्रम
यातायात के प्रति चालकों और जनता को पुलिस विभाग कर रहा है जागरूक।
1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मनाया जाएगा यातायात माह।
गाज़ीपुर। चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और हादसे रोकने के लिए यातायात विभाग का पिछले 1 नवम्बर से यातायात माह अभियान के रूप में शुरू हो चुका है। इसी क्रम में आज रविवार को गाज़ीपुर लंका बस स्टैंड पर गाज़ीपुर पुलिस विभाग और यातायात प्रभारी श्री कसाना ने सचल दस्ते के साथ लोगो के साथ चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात टिप्स भी दिए और सड़क पर सावधानी बरतने की अपील भी की।
चालकों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने और हादसे रोकने के लिए यातायात विभाग का 1 नवम्बर से यातायात माह शुरू हुआ है। एसपी गाज़ीपुर रामबदन सिंह ने स्वयम सड़क पर उतर कर हरी झंडी दिखाकर सचल दस्ता प्रचार-प्रसार वाहन को रवाना किया था और लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराया था और बताया था कि पूरे नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में शासन की गाइड लाइन के अनुरूप मनाया जाएगा। आपको बताते चलें कि यातायात माह में विभाग हर स्तर पर जागरूकता के लिए सड़क पर उतर कर कार्यक्रम कर रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाएं बावजूद इसके नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल पुलिस विभाग और यातायात विभाग पूरे जनपद में इस कार्यक्रम के माध्यम लोगो को जागरूक कर रहा है।