गाजीपुर । चेन स्नेचिंग के लिए कुख्यात 25 हजार का इनामिया अपराधी ओमप्रकाश उर्फ बक्शी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। छिनैती व लूट की कई वारदातों को अंजाम देकर वह जिले की पुलिस की नींद को हराम कर दिया था। पुलिस ने उसको चौकिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। उसके पास से 315 बोर का कारतूस व 240 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिससिया पूछताछ में उसने कबूल किया कि बीते 3 अक्तूबर को उसने वृद्ध महिला की सोने की चेन को अपने साथी संग छीना था। पांच अक्तूबर को उसने कासिमाबाद के गंगौली नहर के पास महिला से मंगलसूत्र लूट लिया था। इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कुल 24 मुकदमें दर्ज हैं। सदर कोतवाली से लेकर कासिमाबाद व बहरियाबाद थाने में इसके खिलाफ एफआईआर पहले से दर्ज है। इसके खिलाफ गैंगस्टर, लूट व गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है।
Related Stories
February 23, 2025
February 22, 2025