गाज़ीपुर ।
बहन को छोड़ना जीजा को पड़ा भारी, फौजी साले ने करवाई हत्या
मामले में 4 गिरफ्तार, मास्टर माइंड फौजी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर
फर्नीचर व्यवसायी जितेंद्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
एसपी का वर्क आउट करने वाली टीम को 10 हजार के इनाम की घोषणा
गाज़ीपुर में फौजी के बहन को छोड़ना फर्नीचर व्यवसायी बहनोई को भारी पड़ा। फौजी भाई ने जनवरी में बहनोई की दूसरी शादी तय होने की सूचना पर उसके हत्या का जाल बिछाया और 24 अक्टूबर को जंगीपुर बाजार में दिनदहाड़े फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करवा दी। मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है एसपी ने खुलासा किया है।
बता दें कि गाजीपुर के जंगीपुर बाजार में 24 अक्टूबर को गोली मारकर हुई फर्नीचर व्यवसायी जितेंद्र यादव की हत्या मामले में क्राइमब्रांच और जंगीपुर थाने की संयुक्त टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, देशी तमंचा और 2 बाइक बरामद किया गया है। इस बात का खुलासा एसपी गाजीपुर रामबदन सिंह पुलिस लाइन में एक प्रेस कांफ्रेंस कर की है। इस दौरान एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को जंगीपुर बाजार में जितेंद्र यादव नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । मामले में विवेचना के दौरान पता चला कि 2018 में सेमरा गांव की किरन नाम की एक लड़की से शादी हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच एक दूसरे से नहीं बनती थी, और उसके बाद मामले में डेढ़ माह पहले दोनों के बीच छुट्टा-छुट्टी भी हो गई थी। छुट्टा-छुट्टी से नाराज किरन का भाई अरविंद यादव जो आर्मी में है उसने धमकी दी थी, कि अगर मृतक जितेंद्र दूसरी शादी करेगा तो हम इसकी हत्या करा देंगे। इसी बीच किरन के भाई को पता चला की जितेंद्र यादव की जनवरी में दूसरी शादी होने वाली है। शादी की सूचना मिलते ही अरबिंद यादव ने जितेंद्र की हत्या करवाने की फील्डिंग सजा दी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए किरन का भाई अरबिन्द अपने बुआ के लड़के पिंस उर्फ प्रेम यादव से कहकर जितेंद्र यादव को गोली मरवा दी । इस घटना में प्रिंस उर्फ प्रेम और उसका साथी राहुल जो गाड़ी चला रहा था और इसके दो और अन्य साथी सोनू और संदीप जो इस घटना के दौरान रेकी किया था । पुलिस ने सभी गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड फौजी अरविंद यादव की गिरफ्तारी होना बाकी है । हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद हो गया है, मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई है और आज सभी को जेल भेजा जा रहा है । इस घटना के वर्क आउट करने वाले टीम को एसपी ने ₹10000 इनाम की घोषणा की है।
बाइट- रामबदन सिंह- एसपी गाजीपुर