उत्तर प्रदेशधर्म

ददरी घाट मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ श्री चित्रगुप्त पूजन समारोह संपूर्ण परंपराओं के अंतर्गत।

गाजीपुर ।  6 नवंबर, श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, ददरीघाट, गाजीपुर द्वारा आयोजित वार्षिक सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को शाम 4 बजे से स्थानीय श्री चित्रगुप्त मंदिर, ददरीघाट गाज़ीपुर प्रांगण में, हरिश्चंद्रघाट वराणसी सुल्तानपुर के पीठाधीश्वर आदरणीय श्री कपाली बाबा रहे एवम साथ में प्रमुख गीतावाचक श्री गोपाल जी शास्त्री भी मौजूद रहे।
कोविड प्रोटोकाल के तहत परंपरा के अनुरूप प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली वार्षिक सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजन समारोह पूज्य पाद कपाली बाबा के आशीर्वाद से ही संपन्न होता है। माला, फूल व झालर से सजे चित्रगुप्त मंदिर परिसर में श्रद्धालुगण प्रातः 10:00 बजे से ही मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए आने लगे थे, पुजारियों द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी का शृंगार करने के उपरांत श्री चित्रगुप्त जी की पूजा प्रसिद्ध कर्मकांडी ब्राह्मण श्री लल्लू पाठक के नेतृत्व में ग्यारह ब्राह्मणों द्वारा संपन्न कराया गया। वैदिक मंत्रोचार के बीच श्री चित्रगुप्त महात्म का श्रवण एवं पाठ सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच करते हुए बताया गया कि विद्वानों को लेखनी देने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजन एवं श्रवण करने मात्र से अत्यंत पापी राजा सुदास बैकुंठ लोक को चला गया था, ऐसी मान्यता है। वहीं पूज्य कपाली बाबा ने कहा कि श्री चित्रगुप्त जी महाराज को लेखनी का देवता माना जाता है अतः इनकी पूजा का विशेष फल श्रद्धालुओं को मिलता है। वार्षिक पूजनोत्सव का हवन पूजन के साथ समापन किया गया, पूजन उपरांत पूज्य पाद आदरणीय कपाली बाबा के आशीर्वाद पर प्रसिद्ध गायकों एवं कलाकारों द्वारा झांकी एवं भजन का प्रदर्शन किया गया। जिसमे राम भक्त हनुमान, माँ दुर्गा और काली के स्वरूपों की झांकी के साथ भगवान शिव और गौरी जी के भव्य स्वरूपों की सुंदर झांकी का दिव्य दर्शन श्रद्धालुओं को अयोध्या से आई मण्डली ने दर्शन कराया।
इस अवसर पर संस्था के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, समाजिक कार्यकर्ता नवीन श्रीवास्तव, डॉ आरके सिन्हा, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह को अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया और इन लोगो द्वारा आदरणीय कपाली बाबा एवम गोपालजी शास्त्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य रूप से अध्यक्ष आनंद शंकर श्रीवास्तव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, नीरज श्रीवास्तव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम,  पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा , जनक कुशवाहा, सुरेश श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव, शिव शंकर सिन्हा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विभोर कुमार टिल्लू , प्रमोद सिन्हा, अरूण कुमार श्रीवास्तव चुन्नू , आलोक श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, पप्पू श्रीवास्तव, सुनील दत्त ,संदीप श्रीवास्तव भूपेंद्र भोला, रवि श्रीवास्तव आदि सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button