गाजीपुर ।
मुम्बइया तर्ज़ पर पूर्वांचल में बनेगी फ़िल्म कारतूस, यूपी सरकार दे रही है सहयोग
यूपी सरकार की पहल पर पूर्वांचल में बनेगी कारतूस
योगी सरकार के प्रयास पर फ़िल्म निर्माण के लिए पूर्वांचल पहुचे फिल्मी दुनिया के लोग।
मशहूर फिल्म मेकर राकेश पांडे ने कहा मिल रहा है योगी सरकार का सहयोग
मौजूदा समय में फ़िल्म निर्माण कार्य करना यूपी में आसान- राकेश पांडेय
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूबे में फिल्म सिटी की कवायद शुरू करने के साथ ही फ़िल्म जगत से जुड़े निर्माता, निर्देशक और एक्टरों खास तौर पर सूबे से जुड़े लोगों का रूझान दिखना शुरू हो गया है। फ़िल्म जगत से जुड़े कलाकारों और निर्माताओं द्वारा फिल्म निर्माण के लिए अब उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक में देखा जा रहा है। इसी कड़ी में गाजीपुर के बेमुआ गांव से निकलकर महाराष्ट्र और गुजरात में फिल्मों का काम करने वाले राकेश पांडेय और उनकी फिल्मी टीम ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते पूरे पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रो में शूटिंग के कार्य करेंगे और प्रदेश में योगी सरकार के इस क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कर किए जाने की तारीफ भी की।
पूर्वांचल के गाजीपुर जिले के बेमुआ गांव से निकलकर गुजरात पहुंचे राकेश पाण्डेय आज गुजरात के फ़िल्म इंडस्ट्रीज में सुपर स्टार में शुमार है। राकेश पांडे ने कई गुजराती फिल्म में काम किया है जो बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में सिल्वर जुबली के तौर पर रही है अब राकेश पांडे भोजपुरी फिल्मों में अपना पैर पसार रहे हैं पिछले दिनों राकेश पांडे की फिल्म “वीर अर्जुन” ने बॉक्स ऑफिस पर बिहार में काफी धमाल मचाया उसके बाद अब राकेश पांडे की दूसरी फिल्म “कारतूस” आने वाली है यह हम नहीं बल्कि अपने गांव 14 साल बाद आए राकेश पांडे ने खुद बताई है राकेश पांडे ने यह भी बताया कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनी है तब से भोजपुरी ही नहीं बल्कि सिने जगत के लोग भी अब उत्तर प्रदेश की तरफ फिल्म बनाने के लिए रूख कर रहे हैं। बातचीत में भोजपुरी एक्टर राकेश पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन और प्रशासन की तरफ से बहुत ही अच्छी व्यवस्था मिल रही है और मौजूदा समय में फिल्म नीति के लिए बहुत ही पॉजिटिव है योगी सरकार और कहीं पर भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है नहीं है भोजपुरी फिल्मों को करने में उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में आप जाएंगे तो वहां के जिला अध्यक्षों के माध्यम से या सिंपल प्रोसेस के माध्यम से शूटिंग की परमिशन ले सकते हैं और सरकार की तरफ से बुलाया भी जा रहा है और बहुत ही अच्छे ढंग से प्रोत्साहित भी किया जा रहा है और इसी की ही देन है कि यहां पर बहुत सारे भोजपुरी की यहां तक कि दूसरे भाषाओं की भी फिल्म शूट हो रही है फिल्म जगत के लिए अब बहुत सारी सुविधाएं उत्तर प्रदेश से मिलने शुरू हो गई है जिसकी वजह से अब फिल्म जगत के सभी लोग उत्तर प्रदेश में शूटिंग करना चाह रहे हैं उत्तर प्रदेश में जब फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी तो यहां पर होटल से लेकर तमाम लोगों को एक बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे और साथ ही उत्तर प्रदेश में पब्लिक का भी अब कॉर्पोरेशन काफी बढ़िया मिलना है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल बिहार पटना गया आदि स्थलों पर जब फिल्मों की शूटिंग की जा रही है और जब यह पर्दे पर आना शुरू हो जाएंगे तो निश्चित तौर से और लोग भी इन रमणीय स्थलों पर फिल्मों की शूटिंग करेंगे और रोजगार से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं मिलने शुरू हो जाएंगे। इस दौरान राकेश पांडे ने बताया कि अभी हाल फिलहाल भोजपुरी फिल्म वीर अर्जुन की शूटिंग हुई है और फ़िल्म पर्दे पर आई काफी हिट रही इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मेरे मन में एक सच्चाई है कि इस क्षेत्र में भी एक छोटे से फिल्म सिटी हो जो पूर्वांचल के लोगों के संघर्ष को कम किया जा सके अभी एक फिल्म वीर अर्जुन जो सुपरहिट रही और दूसरे फिर हम लोग बनाने जा रहे हैं उसका नाम है कारतूस इस दौरान राकेश पांडे ने लोगों से अपील भी किया कि अगर किसे भी भोजपुरी भाई को किसी भी तरीके की मदद की आवश्यकता होगी अपनी क्षमता के अनुसार हम जरूर मदद करेंगे।