उत्तर प्रदेशधर्म

डीएम ने कहा, घाटों पर नाव, गोताखोर के अलावा अतिरिक्त पुलिस टीम भी लगाई गई है

दुर्घटना के मद्देनजर गंगा में एक निश्चित दूरी पर रस्सा भी लगवाया गया है

गाज़ीपुर ।

डाला छठ पर्व के मद्देनजर डीएम-एसपी ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, दिया ये निर्देश

डीएम ने कहा, घाटों पर नाव, गोताखोर के अलावा अतिरिक्त पुलिस टीम भी लगाई गई है

दुर्घटना के मद्देनजर गंगा में एक निश्चित दूरी पर रस्सा भी लगवाया गया है

साथ ही साफ सफाई के साथ घाटों पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

ग़ाजीपुर डाला छठ पर्व के मद्देनजर ग़ाजीपुर जिलाधिकारी एमपी सिंह और एसपी रामबदन सिंह ने गंगा घाटों का खुद निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारियों के साथ अन्य सम्बंधित विभागों अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। वहीं डीएम ने सम्बन्धितों को साफ सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला अधिकारी एमपी सिंह ने जनपद वासियों को डाला छठ की बधाई देते हुए कहा कि डाला छठ पर्व के मद्देनजर गाजीपुर शहर के प्रमुख गंगा घाटों का पुलिस अधीक्षक और नगर पालिका परिषद के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया गया है। जहां पर छठ पर्व मनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु गंगा घाटों पर आते हैं। गाजीपुर के कलेक्टर घाट समेत तमाम गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि छठ पर्व को मनाने के लिए भारी संख्या में महिलाएं गंगा घाट पर आती हैं, तो सबसे पहले साफ सफाई के साथ हैं गंगा घाटों पर प्रकाश की भी व्यवस्था कराई गई है । इसके अलावा गंगा घाटों पर महिलाएं स्नान करती है साथ ही उनके साथ आए और लोग भी गंगा स्नान करते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एक निश्चित दूरी तय करने के बाद रस्सा लगवाया गया है। ताकि लोग उसके आगे नहाने के लिए ना जा सके । जिससे कि डूबने की कोई आशंका न रहे। इसके बावजूद भी अतिरिक्त नाव, गोताखोर और पुलिस प्रशासन की टीम को भी गंगा घाटों पर लगाया गया है । साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और पास में ही कोई असुविधा न हो इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। बाढ़ के बाद गंगा का पानी घाट के किनारे से दूर हो गया है। जिससे श्रद्धालु गंगा जल के पास पहुंच कर छठ मइया की आराधना करेंगे। इस दौरान गंदा नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ेगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद के सहयोग से अस्थाई पुल का भी निर्माण कराया गया है। ताकि किसी भी श्रद्धालु को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button