ग़ाज़ीपुर ।
देवकली नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टॆण्ड पर रविवार की भोर वाराणसी मण्डी से सब्जी लेकर आ रही तेज रफ्तार पिकप गाङी अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक टीनशेड में घुस गई।
इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गये। सभी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया । पुलिस ने चालक सहित पिकप को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी मंडी से एक पिकप सब्जी लेकर नंदगंज आ रहा था। भोर में देवकली के पास अचानक चालक को नींद आने से तेज रफ्तार पिकप पटरी पर उतर गयी। इस दौरान शांति मॊर्या उम्र 55 वर्ष को धक्का मारते हुए दुकान के बाहर लगे टीन सेड में घुस गई। दुकान के बाहर सो रहे आशा देवी 50 वर्ष , राखी उम्र 8 वर्ष , कोमल राम उम्र 55 वर्ष , राजू उम्र 30 वर्ष को धक्का मारती हुई पटरी किनारे गढ्ढे में फंस गई ।
इस घटना में सभी घायलो को सैदपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर शांति व आशा को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया। जहां उपचार के दौरान शांति मौर्या की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज थाना के एस आई शिवपूजन बिन्द मौके पर पहुच गये। पुलिस चालक सहित पिकप को पकङ कर थाना ले आयी।