
गाज़ीपुर।
आज सुबह सवेरे रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को लेकर हुए विवाद में जमुआव निवासी अखिलेश दुबे (46) की ईंट से मारकर हत्या कर दी गयी । यह सम्पूर्ण घटना आज रविवार की सुबह लगभग सात बजे की है।
मृतक का बैठका और विजय शंकर जायसवाल उर्फ पिंटू का घर आसपास है। छोटी-मोटी बातों को लेकर दोनों परिवारों में अक्सर किचकिच होती रहती थी।
आज सुबह अखिलेश दूबे ने दरवाजे पर पड़ी गोबर की खाद खेत में डालने के लिए ट्रैक्टर बुलाया था । जिसकी ट्राली विजय शंकर जायसवाल के घर के सामने थी।
बस इसी बात पर जायसवाल का लड़का सोनू मृतक के पुत्र दुर्गेश दुबे से गाली गलौज करने लगा। पुत्र द्वारा गाली का विरोध करने पर सोनू ने उसे घूसा मार दिया। जिससे दुर्गेश के होठ फट गया और खुन बहने लगा।मौके पर पहुँचे अखिलेश दोनों को झगड़ा न करने की नसीहत देते हुए वहां से हटा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खुन्नस खाये विजय शंकर उसकी पत्नी शकुंतला और पुत्री सोनम ईंट पत्थर हांथ में लिए अखिलेश के पास पहुंच गये। विजय शंकर ने सामने से अखिलेश को कसकर पकड़ लिया तथा पत्नी शकुंतला ने हाथ में लिये ईंट से अखिलेश के सिर पर प्रहार कर दिया। ईंट के तेज प्रहार से अखिलेश तुरंत धराशायी हो गये।पास खड़े ग्रामीणों ने बीच बचाव कर झगड़ा छुड़ा दिया ।
मरणासन्न पड़े अखिलेश दूबे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा ले गये। जहाँ गंभीर स्थित देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुँचते-पहुँचते अखिलेश ने दम तोड़ दिया था।
चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया । थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पति पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।