गाजीपु ।
गाजीपुर के भुदकुड़ा थाना इलाके के मस्तीपुर गांव में आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के पास नदी के किनारे पशु चराने गए 4 मासूम आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
जिसमे से 3 की मौके पर झुलसने से मौत हो गई है। जबकि एक मासूम बुरी तरह से झुलस गया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
दरअसल देर शाम को बादलों में गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमक रही थी। वहीं मगई नदी के पास पशु चराने गए बच्चों ने बारिश से बचने के लिए पेड़ के पास छुपने का प्रयास किया।
इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली की चमक की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से सभी बच्चे अचेत हो कर गिर पड़े। वहीं पास में धान की रोपाई कर रही महिला, सभी बच्चों को अचेत होते देख शोर मचाते हुए बच्चों के पास पहुंची तो सभी अचेत अवस्था में मिले। वहीं महिला की शोर सुनकर परिजनों के अलावा आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया लाया गया। जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले तीनों बच्चों में मुकेश पुत्र सुरेंद्र सरोज 13 वर्ष , सागर सरोज पुत्र शीतला प्रसाद 15 वर्ष , अभिषेक पुत्र मोती 12 वर्ष , सभी मस्तीपुर गांव के निवासी है। वही एक बच्चा आशीष पुत्र जितेंद्र गंभीर रूप से झुलसा हुआ है जिसका अभी इलाज चल रहा है।