
गाजीपुर।
बाल विवाह एवं बाल श्रम से मुक्त करने के लिए यूनिसेफ द्वारा संचालित नया सबेरा परियोजना के तहत ब्लाक मुख्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिसमे देवकली ब्लाक के प्रभावशाली नागरिक , प्रेरक , ग्रामपंचायत सहायक , आंगनबाङी कार्यकर्ती शामिल हुई।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए यूनिसेफ बालसंरक्षण वाराणसी मण्डलीय सलाहकार रिजवाना ने कहा बाल विबाह व बाल श्रम एक सामाजिक अपराध हॆ , जिस पर अंकुश लगाना आवश्यक हॆ।
इसके लिए प्रबुध्द वर्ग व सामजसेवी संगठनों को आगे आना चाहिए। शासन द्वारा कङे कानून बनाये गये हॆ जिस पर अमल करना सभी लोगो का दायित्व हॆ। ऎसे बच्चों को चिन्हित कर श्रम विभाग तथा महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से जोङने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित रुप से बॆठक आयोजित कर जागरुक किया जाना चाहिए ।
सेदपुर के श्रम परिवर्तन अधिकारी पूर्ति यादव ने कहा बाल विबाह व बाल श्रम रोकने में शिक्षा अहम भूमिका निबार्ह करता हॆ ऎसे बच्चों को चिन्हित कर स्कूल भेजने का प्रयास करे ताकि देश के नव निमार्ण मे अहम भूमिका निर्बाह कर सके।
प्रशिक्षण शिविर मे एडियो पंचायत गंगासागर कुशवाहा , टीआरपी अमीनुदीन , कोआर्डिनेटर प्रशान्त कुमार , विधि एवं न्याय बोर्ड के जगमोहन , धनंजय कुमार , मनोज चॊबे आदि लोगो ने बाल विबाह व बाल श्रम उन्मूलन के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।