
वाराणसी।
आजादी के अमृत महोत्सव की धूम पूरे देश व खास करके प्रदेश में देखने को मिल रही है। इस समय पूरा देश व प्रदेश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और देश के वीरो को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
इसी के तहत सोमवार को हिंदू युवा शक्ति संगठन के महानगर अध्यक्ष रजनीश सरोज (राजू) की ओर से 12 किलोमीटर लम्बा तिरंगा पद यात्रा निकाली गई।
इस दौरान हिंदू युवा शक्ति के कार्यालय संरक्षक प्रवीन दुबे हिंदू भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
पैदल 12 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा से पूरा हरहुआ क्षेत्र देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा। यात्रा में हजारों लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिए पूरे जोश के साथ देशभक्ति के नारे लगाते हुए नजर आए।
हिंदू युवा शक्ति संगठन के नेतृत्व में हरहुआ कार्यालय पिलर नम्बर 28 से होते हुए बाबतपुर व पुनः रिंग रोड तक विशाल तिरंगा पद यात्रा का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा में महानगर प्रभारी प्रदीप सिंह , महानगर उपाध्यक्ष सनोज यादव , महानगर मंत्री सूर्यकांत शर्मा , अजगरा विधानसभा अध्यक्ष पवन वर्मा , अजगरा विधानसभा प्रभारी नितेश विश्वकर्मा , अजगरा विधानसभा महामंत्री वंश चौधरी , विकास सिंह , ओम प्रकाश शुक्ला , राज सिंह , सिद्धार्थ पांडेय , अतुल सोनी , शमशेर सिंह चौहान, डब्बू चौहान, रोहित सरोज,जंग बहादुर चौहान , श्याम सुंदर चौहान , लकी पांडेय, गोलू भारती , स्वराज सिंह , आनंद चौहान , आदित्य सिंह चौहान , संदीप यादव , चंदन यादव, सोनू यादव , गोविंद चौहान , समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे।