उत्तर प्रदेशराजनीति

समाजवादी पदयात्रा के आठवें दिन सैदपुर विधायक अंकित भारती और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

 

ग़ाज़ीपुर ।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आह्वान पर अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर दिनांक 9अगस्त से शहर मुख्यालय स्थित सरजू पांडे पार्क से आरंभ हुई देश बचाओ -देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा आज आठवें दिन युवा समाजवादी योद्धा अभिषेक यादव की अगुवाई में “संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ” संकल्प के साथ भाजपा गद्दी छोड़ो का नारा बुलंद करते हुए प्यारे पुर से बहरियाबाद , डोरा होते हुए सादात के लिए रवाना हुई।

आज इस पदयात्रा को सैदपुर विधायक अंकित भारती और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर विधायक अंकित भारती ने बलिया , मऊं , आजमगढ़ , जौनपुर , चंदौली , भदोही होकर वाराणसी जाने वाली इस पदयात्रा का स्वागत और हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि आज देश गंभीर संकट में है। इस देश का नौजवान , किसान , छात्र , महिला और और व्यापारी भाजपा सरकार की ग़लत नीतियों के चलते हैरान और परेशान हैं। देश का पढ़ा लिखा बेरोजगार नौजवान नौकरी की तलाश में दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं । दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी का वादा करने वाली मोदी सरकार नौजवानों को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रही है ।

उन्होंने 14अगस्त को भाजपा के विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाये जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा भरे घावों को ताजा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा आजादी की लड़ाई के नायक गांधी जी की प्रतिमा बनाकर उस पर गोली दाग़ने वाले लोग आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का पाखंड रच रहे हैं। मोदी सरकार के नाटक , झूठ और पाखंड से देश की जनता ऊब चुकी है। अब इस सरकार का जाना तय है।

इस पदयात्रा के नायक अभिषेक यादव ने अपने विचार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार इस देश के संविधान और लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है। वह तानाशाही रवैया अपनाये हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जिन विभागों में रोजगार के ज्यादा अवसर थे उन विभागों रेल ,भेल,एल आई सी के साथ साथ तमाम सरकारी उपक्रमों को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का काम किया जा रहा है। मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है। उन्होंने कहा कि जिस दिन सारी पूंजी पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी उस दिन न लोकतंत्र बचेगा और न संविधान। इस देश को लुटने से बचाना ही इस पदयात्रा का मूल मकसद है।

इस पदयात्रा में मुख्य रूप से ओपी भारती, विजय बहादुर यादव, छोटेलाल यादव,अविनाश पांडे,जय सिंह, सुनील यादव,अवनीश विधार्थी,ई.दिनेश यादव, संदीप यादव, अनिल यादव,सुजीत कुमार,मटरू पहलवान, संदीप यादव सत्या,संजय कन्नौजिया, कमलेश यादव, राघवेन्द्र यादव, संतोष यादव, हरेंद्र यादव लालू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button