
गाज़ीपुर ।
खबर गाजीपुर से हैं जहां न्यायालय में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बाहुबली बृजेश सिंह अपने वकील और समर्थकों के साथ एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए ।
हम आपको बता दें कि बाहुबली बृजेश सिंह को जमानत मिलने के बाद यह उनकी गाज़ीपुर कोर्ट में पहली पेशी है उनके ऊपर सन 2001 में उसरीचट्टी कांड में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर जानलेवा हमले में दो लोगों की हत्या का आरोप है ।
इस जानलेवा हमले और हत्या में इनके सहयोगी त्रिभुवन सिंह का नाम भी मुकदमे में शामिल है फिलहाल इनके सहयोगी त्रिभुवन सिंह मिर्जापुर जेल में निरुद्ध है ।
बहुचर्चित उसरीचट्टी कांड में आज माफिया डॉन बृजेश सिंह की गाजीपुर में पेशी होनी थी इसी के मद्देनजर आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बृजेश सिंह अपने वकील और समर्थकों के साथ एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए ।