
ग़ाज़ीपुर।
दिल दहला देने वाली एक घटना के तहत एक मां में अपने 3 मासूम बच्चों को जहर दे दिया।जिसके बाद महिला के दो बेटों समेत एक बेटी की मौत हो गयी।
यह वारदात ग़ाज़ीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के ढढ़नी भानमल गांव का है , जहां की रहने वाली महिला सुनीता ने अपने पति बालेश्वर से झगड़े के बाद अपने 3 मासूम बच्चों को चाय में सल्फास मिला कर पिला दिया।
जिसके चलते 8 वर्षीय बेटे प्रियांशु और 10 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गयी।जबकि 6 वर्षीया मासूम बेटी सुप्रिया को गम्भीर हालत में इलाज के लिए बीएचयू भेजा गया , जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया ।
फिलहाल पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है ।