ग़ाज़ीपुर ।
सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियां के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त विद्यालय ने सत्र २०२२-२३ के लिए हेड ब्वाय ,हेड गर्ल और विभिन्न हाउस के कैप्टेन और वाइस कैप्टन को शपथग्रहण कराया गया। ध्वजारोहण विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने किया।
इस मौके पर उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की अपील करते हुए भारत को आजाद कराने वाले वीर सपूतों को याद किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेश्वर सिंह ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह व समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।