
गाजीपुर।
आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वी वर्षगांठ पर व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को व्यापार मंडल के कैंप कार्यालय पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अबू फखर खान द्वारा झंडा रोहण किया गया।
इस दौरान मौजूद सभी व्यापारियों ने राष्ट्रगान गीत के साथ साथ देशभक्ति नारे लगाए। जिसमें डी.एस.आई.के डायरेक्टर, वी- बाजार के मैनेजर, L1 कोचिंग के डायरेक्टर व मैनेजर के साथ समस्त स्टाफ व संस्था के सभी छात्र-छात्राएं तथा व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से यसवंत सिंह , प्रदीप कुमार , विजय कुमार , मुरारी सिंह और व्यापार मंडल के जिला महामंत्री श्री प्रकाश केशरी ( गुड्डू ) , जिला युवा अध्यक्ष सुधीर केसरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल (प्रिंस) , नगर अध्यक्ष सुप्रतिम बाक्ची , नगर महामंत्री अकाशदीप , नगर कोषाध्यक्ष फैजान , पप्पू गाजी, इमरान , नसरुद्दीन , चंदन , हरिनाम , फखरे आलम , अश्वनी , नंदू गुप्ता , सोनू गुप्ता आदि के साथ टेंपो स्टैंड के ड्राइवर व बस मालिक उपस्थित रहे।