
ग़ाज़ीपुर।
सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस ने आकर्षक एवं ऐतिहासिक तिरंगा रैली निकालने के बाद आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया I
सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया I सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने सत्यदेव डिग्री कॉलेज , सत्यदेव पॉलिटेक्निक कॉलेज , सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी , सत्यदेव आईटीआई , सत्यदेव हॉस्पिटल , सत्यदेव पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में ध्वजारोहण करने के पश्चात सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में झंडा फहराया एवं राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया I विद्यालय के नन्हे बच्चों ने बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए I
कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि श्री योगी आनंद जी एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की संरक्षिका श्रीमती सावित्री देवी, प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह, निदेशक डॉ प्रीति सिंह के कर कमलों द्वारा भारत माता एवं देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गयाI
बच्चों द्वारा सभी कार्यक्रम एक से बढ़कर एक प्रस्तुत किए गए तथा दृष्टा गण ने खूब प्रशंसा की Iविद्यालय के चारों हाउस के कैप्टन वाइस कैप्टन हाउस मास्टर हाउस मिस्ट्रेस हेड बॉय हेड गर्ल को वैज एवं शैश तथा कक्षा 1 से 9 तक के मॉनिटर को बैज माननीय मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया I
आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम सत्यदेव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ प्रीति सिंह का जन्मदिवस से और जीवंत हो उठा I उनके जन्मदिन को सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस का अमृत महोत्सव के रूप में केक काटकर मनाया गया तथा आकर्षक उपहार भेंट किया गयाI कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी समस्त प्रधानाचार्य गण एवं प्रबुद्ध शिक्षक गण उपस्थित थे I
संचालन का कार्य कंदर्प तिवारी , निकहत एवं शिवांगी सिंह तथा प्रकाश सिंह ने किया I
कार्यक्रम के अंत में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्र सेन तिवारी ने वोट आफ थैंक्स प्रस्तुत किएI