
बेंगलुरु. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का के आखिरी दिन था रविवार को था. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने पत्रकारवार्ता में देश के कई बड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने औरंगजेब, दारा शिकोह, भारत की संस्कृति और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा जैसे गंभीर मसलों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का रुख साफ किया.
दत्तात्रेय होसबले ने कहा, “हमारे देश में कोई भी मुद्दा उठा सकता है. इतिहास में कई घटनाएँ हुई हैं. दिल्ली में औरंगजेब मार्ग था, उसे बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग कर दिया गया. इसके पीछे कोई मकसद तो है न? भारत में औरंगजेब के भाई दारा शिकोह को कभी आइकॉन नहीं बनाया गया. जो लोग गंगा-जमुनी तहजीब की बात करते हैं, उन्होंने दारा शिकोह को आगे क्यों नहीं बढ़ाया? सवाल ये है कि क्या भारत की संस्कृति को तोड़ने वाले को आइकॉन बनाना है या जो यहाँ की परंपराओं के साथ रहे, उन्हें सम्मान देना है? औरंगजेब इस कड़ी में नहीं आता, लेकिन दारा शिकोह उस श्रेणी में फिट बैठते हैं.”
आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने आगे कहा, “अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई को तो हम स्वतंत्रता संग्राम कहते हैं. लेकिन उनसे पहले जो आक्रांता आए, उनके खिलाफ जो युद्ध हुए, वो भी आजादी की लड़ाई ही थी. जैसे राणा प्रताप ने जो किया, वो भी स्वतंत्रता संग्राम था. जो लोग आक्रमणकारी मानसिकता रखते हैं, वो देश के लिए खतरा हैं. हमें तय करना है कि अपनी संस्कृति को किसके साथ जोड़ना है. ये देशी-विदेशी धर्म की बात नहीं, बल्कि सोच की बात है.यही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का दृढ़ विचार है. बहन निवेदिता क्रिश्चियन थीं, फिर भी वो भारत की होकर रह गईं.”
https://x.com/ANI/status/1889524579141558379
हमें अपने नायकों को चुनना होगा, औरंगजेब नायक नहीं :दत्तात्रेय होसबले
इस पूरी पत्रकारवार्ता में उन्होंने औरंगजेब के खिलाफ बेहद सख्त रुख दिखाया. उन्होंने कहा, “भारत के जो विरोधी रहे हैं, उन्हें आइकॉन नहीं बनाया जा सकता. गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वाले दारा शिकोह को याद क्यों नहीं करते? दिल्ली में औरंगजेब रोड को अब्दुल कलाम रोड बनाया गया, तो इसका मतलब समझना चाहिए. जो हमारी संस्कृति की बात करेंगे, उन्हें ही हम फॉलो करेंगे. ” इसके साथ ही उन्होंने आक्रमणकारी सोच को देश के लिए खतरा बताया और कहा कि हमें अपने नायकों को चुनना होगा.