
वाराणसी. वाराणसी महानगर के उपाध्यक्ष और महानगर उद्योग युवा व्यापार समिति के अध्यक्ष मनीष चौबे का मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान गुरुवार रात निधन हो गया. पिछले हफ्ते उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. तब से वो अस्पताल में एडमिट थे. उनके निधन से वाराणसी कॉंग्रेस में शोक की लहर चल पडी है. उनके निधन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी अपनी शोक संवेदना जताई.
मनीष चौबे पिछले कई साल से वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता भी थे.
कांग्रेस नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश चौबे के एकलौते पुत्र मनीष चौबे का अंतिम संस्कार शाम को मणिकर्णिका घाट पर हुआ मुखाग्नि उनके बेटे देवांश ने दी.
उधर, उनके निधन से राजनीतिक दलों, उद्यमी और व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई. महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने बताया कि यह दुखद घटना है.