Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर में राज्य आयुष मिशन के तत्वाधान में औषधीय पौध उत्पादन एवं निर्यात के सम्बन्ध में एक दिवसीय बायर & सेलर मीट कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी आर्यका की अध्यक्षता में एक स्थानीय होटल में हुआ ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू उपस्थित रहे । आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आयुष एवं योगा से विश्वभर में भारत की पहचान हुई है तथा औषधीय फसलों के उत्पादन करने से किसान अपनी आय में काफी वृद्धि कर सकते है ।
उन्होंने गाज़ीपुर और वाराणसी के किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के किसानों ने क्षेत्र का नाम रौशन किया है , कई किसान ऐसे हैं जिन्हें सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया है । आज कई किसान अपनी सब्जी विदेशों में भी भेज रहे हैं , उन्होंने औषधीय खेती को बढ़ावा दिए जाने की भी बात कही है और किसानों को पारंपरिक खेती के साथ औषधीय खेती में भी आगे आने की बात कही है , वहीं आयुर्वेद शिक्षा भर्ती घोटाले में उन्होंने दो टूक कहा कि हाई लेवल जांच चल रही है जिसमें एसटीएफ भी जांच कर रही है , जो भी दोषी होगा , बख्शा नहीं जाएगा ।
वहीं मैनपुरी उपचुनाव में मुलायम सिंह परिवर्ज की बहू डिंपल यादव के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि विरासत का तिलस्म अब टूट जाएगा। मंत्री द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत प्याज बीज का वितरण कृषकों के मध्य किया गया ।