Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ और 15 सूत्रीय मांग को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों कतमचारियो समेत संविदा कर्मियों ने बड़ी संख्या में तकरीबन 2 किलोमीटर तक मशाल जुलूस निकाला ।
ये मशाल जुलूस अधीक्षण अभियंता कार्यालय लालदरवाजा से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सरजू पाण्डेय पार्क में पहुंचा । जहां पर मशाल जुलूस सभा मे परिवर्तित हो गया। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी नेताओं ने एसडीएम प्रतिभा मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दें कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से आज पूरे प्रदेश में मशाल जुलूस निकाला गया। गाजीपुर में करीब एक किलोमीटर लंबा मशाल जुलूस निकालकर बिजलीकर्मियों ने अपना विरोध दर्ज कराया ।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संघठन के केंद्रीय उपमहासचिव अनिल वर्मा और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया की विभाग के सभी कर्मचारी इस समय असमंजस की स्थिति में हैं और हम सरकार की मनमानी का विरोध कर रहे हैं ।
आज मशाल जुलूस के माध्यम से हमने शीर्ष प्रबंधन को मैसेज देने की कोशिश की है कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम कार्य बहिष्कार को बाध्य होंगे।वहीं कर्मचारी नेता निर्भय नारायण सिंह ने सीधे-सीधे चैयरमैन को भ्रष्ट करार देते हुए उन्हें हटाने की मांग की और कहा कि अब यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो हम कार्य बहिष्कार करेंगे ।