मुंबई में शिवसेना UBT (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी (BJP) पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि चुनाव आयोग (Election Commission) और सभी केंद्रीय एजेंसियों का इस मोदी सरकार में जमकर दुरुपयोग हो रहा है. वहीं संजय राउत ने यह भी कहा, ‘एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने उन्हें बताया है कि केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) तय करती है कि कौन किस पार्टी में जाएगा? कौन मंत्री बनेगा यह भी ईडी तय करती है. यह पवार साहब का बहुत गंभीर बयान है.’
एकनाश शिंदे गुट पर हमला
अपने हालिया बयान में संजय राउत ने पार्टी छोड़कर अलग गुट बनाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘शिवसेना को छोड़कर कुछ लोग चले गए और बाला ठाकरे जी का फोटो यूज करते हैं. अगर आप हमारे विचारों से ताल्लुक नहीं रखते हैं, और पीठ में खंजर खोंपा है तो फिर हमारा नाम और सिंबल क्यों यूज करते हैं.’
महाराष्ट्र में सियासी संकट
महाराष्ट्र की राजनीति पिछले विधानसभा चुनावों से लगातार करवटें बदल रही है. यहां परंपरागत रूप से बेमेल गठबंधन हुए. गठबंधन की सरकारें बनीं. राजनीतिक दलों में दो फाड़ हुए. पहले शिवसेना में टूट हुई फिर एनसीपी में खुलकर वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली. ऐसे में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी सभी एक सुर में बीजेपी पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले शरद पवार को लेकर भी राज्य की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. क्या शरद पवार महाविकास अघाड़ी को बाय-बाय कहने वाले हैं? क्या वो बीजेपी में जाने वाले हैं? चाचा-भतीजे के बीच आखिर क्या खिचड़ी पक रही है? इसे लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन ही नहीं मानो BJP भी टेंशन में है. वहीं दूसरी ओर पार्टी में दो फाड़ के बाद शरद पवार आज बीड जिले से अपनी ताकत दिखा रहे हैं. जहां उनकी अगुवाई में एक बड़ा कार्यक्रम हो रहा है.