त्योहारी सीजन से पहले होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नया एक्टिवा लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. नया होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन 2 वेरिएंट- डीएलएक्स और स्मार्ट में उपलब्ध कराया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 80,734 रुपये और 82,734 रुपये है. बुकिंग शुरू हो गई है. नया लिमिटेड एडिशन सीमित अवधि के लिए देशभर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगा. नया होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन विजुअल एन्हांसमेंट के साथ आता है.
बदलाव
यह बेहतर डॉर्क कलर थीम और ब्लैक क्रोम एलिमेंट्स के साथ-साथ बॉडी पैनल पर नई स्ट्रिप्स के साथ आता है. एक्टिवा 3डी एम्बलम को प्रीमियम ब्लैक क्रोम गार्निश लुक दिया गया है जबकि रियर ग्रैब रेल पर बॉडी कलर डार्क फिनिश है. नया होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन दो आकर्षक कलर ऑप्शन्स- मैट स्टील ब्लैक मेटालिक और पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है. DLX वेरिएंट अलॉय व्हील से लैस है जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट में होंडा की स्मार्ट-की टेक्नोलॉजी है.
इंजन
स्कूटर को पावर देने के लिए 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, BSVI OBD2, PGM-FI इंजन है, जो 7.64bhp और 8.9Nm टॉर्क जनरेट करता है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस स्कूटर पर 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक) भी दे रही है.
त्सुत्सुमु ओटानी का बयान
नए होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “एक्टिवा ने भारतीय दोपहिया सेगमेंट में क्रांति ला दी है और पिछले दो दशकों में लाखों भारतीयों को खुश किया है. सभी उम्र के लोगों के बीच लोकप्रियता बरकरार रखते हुए यह भारत का सबसे पसंदीदा स्कूटर बना हुआ है. हमें विश्वास है कि इस नए लिमिटेड एडिशन एक्टिवा का लॉन्च हमारे ग्राहकों, खासकर नई पीढ़ी के खरीदारों को और अधिक उत्साहित करेगा.”