एम के न्यूज / महेन्द्र शर्मा
नई दिल्ली
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। कुछ राज्यों में भले ही दिन के समय धूप निकल रही है, लेकिन गलन की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में घने से घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। उसके बाद ही इससे राहत मिलने की संभावना है। वहीं, अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में शीतलहर चलेगी और फिर उसके बाद इसमें कमी आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि दक्षिणी राजस्थान में यह 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच में है। आज सबसे कम तापमान दिल्ली के आयानगर, हरियाणा के नरनौल और यूपी के कानपुर में तीन डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 13 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसके चलते जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 16 और 17 जनवरी, उत्तराखंड में 17 और 18 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी होगी।
कड़ाके की ठंड पर मौसम विभाग का अलर्ट
ठंड को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 13-16 जनवरी को घने से घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 17 जनवरी को भी कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश में 13-15 जनवरी, और कई इलाकों में 16 और 17 जनवरी को घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल में 13-14, बिहार, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में 13-15 जनवरी, मध्य प्रदेश, ओडिशा में 13 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। कोल्ड डे और गंभीर कोल्ड डे की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 13-15 जनवरी और कई इलाकों में 16 जनवरी तक यह स्थिति रहने वाली है। उसके बाद इसमें सुधार हो सकता है। उत्तर प्रदेश में 13 और 14 जनवरी, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 जनवरी को भी ऐसे ही हालात रहेंगे। बिहार में भी 13 और 14 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है।