एम के न्यूज / महेन्द्र शर्मा
वडोदरा
गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को स्कूली छात्रों से भरी नाव एक झील में पलट गई। नाव में छात्र समेत 27 लोग सवार थे। ये सभी हरणी की मोटनाथ झील में नौका विहार कर रहे थे, तभी हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, नाव पलटने से अब तक दो शिक्षक व सात बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। नाव में बच्चों को लाइफ जैकेट के बिना बिठाया गया था। बता दें कि इस घटना से करीब साल भर पहले हुई मोरबी झूलता पुल दुर्घटना की यादें ताजा हो गई।
नाव पलटने की घटना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन में अब तक 10 बच्चों को बाहर निकाला गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, नाव में करीब 27 लोग सवार थे। बताया गया है कि इनमें 23 से 24 छात्र शामिल थे।