गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ.ओम प्रकाश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव थाना कासिमाबाद व मय हमराही टीम अति0 प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह व0उ0नि0 फूलचन्द पाण्डेय, का0 श्यामसुन्दर यादव, का0 सुरेश यादव, का0 दीपक कुमार, का0 अभिषेक यादव, थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा अभियुक्त अरविन्द भारद्वाज पुत्र गोरख गांव वासुदेवपुर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर को उसके घर से सुबह 07 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द भारद्वाज उपरोक्त से हत्या की घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे की दाब धारदार ( आलाकत्ल ) , एक अदद मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंडर, एक अदद हेलमेट व हत्या के समय अभि0 द्वारा पहने गये कपड़े एक जोड़ी जूता, एक अदद लोवर नीले रंग का और एक अदद शर्ट , एक अदद मोबाइल सैमसंग छोटा , एक अदद मोबाइल VIVO बरामद हुआ ।
अपराध का कारण- अभियुक्त अरविन्द भारद्वाज से मृतक भुवाल राजभर 23000 रु उधार लिया गया था । अभियुक्त अरविन्द भारद्वाज द्वारा मागने पर पैसा वापन न देना व गाली गुप्ता देना जिसके कारण अभियुक्त द्वारा भुवाल राजभर की हत्या कर देना गिरफ्तारअभियुक्त-.अरविन्द भरद्वाज पुत्र गोरख निवासी वासुदेवपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।अभियुक्तगण के पास से बरामदगी
01 एक अदद लोहे की दाब धारदार ( आलाकत्ल )
2. 01 अदद मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंडर, एक अदद हेलमेट ।
3. हत्या के समय अभि0 द्वारा पहने गये कपड़े एक जोड़ी जूता( दो अदद ) , एक अदद लोवर नीले रंग का और एक अदद शर्ट ।
4- एक अदद मोबाइल सैमसंग छोटा व एक अदद मोबाइल VIVO ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव थाना कासिमाबाद
2. अति0 प्रभारी निरीक्षक महेशपाल सिंह
3. व0उ0नि0 श्री फूलचन्द पाण्डेय थाना कासिमाबाद
4. का0 सुरेश यादव थाना कासिमाबाद
5. का0 दीपक कुमार थाना कासिमाबाद
6. का0 अभिषेक यादव थाना कासिमाबाद
7. का0 श्यामसुन्दर यादव थाना कासिमाबाद