लड़की को बहला फुसला कर भगाने का थाने में दर्ज था मामला
सैदपुर थाना इलाके के जौहरगंज से गिरफ्तार किया गया
गाज़ीपुर के खानपुर थाने की पुलिस ने लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के एक मामले से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना खानपुर टीम द्वारा अभियुक्त फिरोज पुत्र मुहम्मद अब्बास निवासी भभेरा उत्तर दानिशपुर गोल पोखर 11 बेस्ट बंगाल 733208 को ग्राम जौहरगंज से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध मे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रहीं है ।