गाज़ीपुर :– पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में 6 सितंबर को थाना स्थानीय पर थानाध्यक्ष द्वारा 04 टीमें गठित कर भिन्न-भिन्न स्थानो से मुखबिर की सूचना पर 03 ट्रक व 01 पिकप में कुल 37 राशि गायो के साथ 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर 182/21,183/ 21,184/21, 185/21 अन्तर्गत धारा 3/5A/5B/8 गौ हत्या निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया। वाहनो का कोई कागजात व गोवंश परिवहन सम्बन्धी कागजात न होने के कारण भिन्न- भिन्न मुकदमो मे धारा 207 MV ACT में सीज किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग
क्रमशः मु0अ0सं0 182/21,183/21,184/21,185/21 अन्तर्गत धारा 3/5A/5B/8 गौ हत्या निवारण अधि0 उ0प्र0
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.लक्ष्मण यादव पुत्र शिवनारायण यादव निवासी छोटका राजपुर तौकड़राय का डेरा थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार ।
2. दिनेश यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी टेढ़वा थाना नरही जिला बलिया ।
3. सन्तोष कुमार पुत्र खर्चू राम निवासी धरवारा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
4. संजय यादव पुत्र जयराम यादव ग्राम बरसरा सलेमपुर थाना पकडी जिला बलिया उम्र 34 वर्ष ।
5. राजेश गुप्ता पुत्र गनेश प्रसाद गुप्ता ग्राम कोटवा नरायनपुर थाना नरही जिला बलिया उम्र 34 वर्ष ।
6.. सूर्यनाथ यादव पुत्र स्व0 भगन यादव निवासी ग्राम कोटवा नरायनपुर थाना नरही जिला बलिया उम्र 45 वर्ष।
7.परमेश्वर यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी टेढवा मठिया थाना नरही जनपद बलिया ।
8.शशी बिंद पुत्र आडेश निवासी कोटवा नारायणपुर थाना लाइन जनपद बलिया ।
गिरफ्तारी का विवरण
घटना 06.09.2021 घटनास्थल भिन्न-भिन्न थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
बरामदगी
3 ट्रक व 1 पिकप से कुल 37 राशि गाय
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. एसओ धीरेन्द्र प्रताप सिंह , थाना करीमुद्दीनपुर
2. उ0नि0 आनन्द कुमार भारती, थाना करीमुद्दीनपुर
3. उ0नि0 कमलेश सिंह खरवार, थाना करीमुद्दीनपुर
4. उ0नि0 नन्दलाल मिश्रा, थाना करीमुद्दीनपुर
5. का0 विपिन कुमार यादव, थाना करीमुद्दीनपुर
6. क0 चंद्रजीत यादव, थाना करीमुद्दीनपुर
7. का0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, थाना करीमुद्दीनपुर
8. का0 संजय गौतम, थाना करीमुद्दीनपुर
9. का0 इमरान अहमद, थाना करीमुद्दीनपुर
10. का0 बजेश कुमार दूबे, थाना करीमुद्दीनपुर
11. का0 सौरभ पाण्डेय, थाना करीमुद्दीनपुर
12. का0 नरेन्द्र कुशवाहा, थाना करीमुद्दीनपुर
13. का0 उद्रेश्य पाण्डेय, थाना करीमुद्दीनपुर