गाज़ीपुर । राष्ट्रीय विविध सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ केंद्र निर्देशानुसार 11-9-2021 दिन शनिवार को जिला मुख्यालय गाजीपुर न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है प्रस्तावित है राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय द्वारा किए जाने वाले मामलों में से अब तक लंबित ई-चालान का निस्तारण एक मुश्त समाधान किया जाना प्रस्तावित है अतः जनसामान्य से अनुरोध है कि दिनांक 11-9- 2021 को प्रातः 10:00 लोक अदालत न्यायालय परिसर गाजीपुर पहुंचकर अपने लंबित ई-चालान को निस्तारण अधिक से अधिक कराये ।