भारतीय किसान संघ जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किये जाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार को जगाने का कार्य किया गया, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए मांगों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि जब न्यूनतम समर्थन मूल्य को स्वीकार किया है और मंडी में भाव उससे कम रहे तो क्या किसान को उसका लाभ मिल पायेगा,2 कृषि उत्पादों का मूल्य नियंत्रण सदा ही रहा इस कारण स्वतंत्र बाजार व्यवस्था विकसित नही होसकी और अब कृषि आदान तो महंगे होते जा रहे हैं, परंतु न्यूनतम मूल्य बहुत पीछे हैं,3-किसान की आदान पूर्तिकर्ता उसकी उपज का व्यापार करने वाले तथा उद्योग चलाने वाले सभी तो फल फूल रहे हैं, संपन्न हो रहे हैं, फिर किसान कर्जदार क्यों और गरीब से और गरीब होता जा रहा है बाजार भाव एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी सैकड़ों रुपये का अंतर है फिर एक दो प्रान्तों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ और शेष देशभर के किसान वंचित रहे, तो क्यो न इसका समाधान जरूरी क्यों नहीं, सभी वैज्ञानिक/संस्थान उत्पादन बढ़ाने में लगे हैं क्या अब किसान की आय बढ़ाने या लागत घटाने पर प्राथमिकता से कार्य नही होना चाहिए, सभा को संबोधित करते हुए काशी प्रान्त के मंत्री अखिलेश सिंह कहा कि किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं लागत के आधार पर लाभकारी देना होगा उन्होंने भारत सरकार को आगाह किया कि भारत सरकार अगर10दिनों के अंदर सकरात्मक निर्णय नही लेती है तो भारतीय किसान संघ कोई कड़ा निर्णय लेने के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी, भारतीय किसान संघ के पालक ईश्वरा नन्द शुक्ल ने धरने में आये सभी किसानों के प्रति आभार व्यक्त किये,माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ज्ञापन सदर तहसीलदार सदर गाजीपुर मुकेश सिंह, के माध्यम से भेजा गया, उक्क्त कार्यक्रम में ईश्वरा नन्द शुक्ल,बंशीधर कुशवाहा, राजेश सिंह नागेश सिंह, अखिलेश कुमार शर्मा,श्याम सुंदर राय अमित कुमार, राहुल सिंह, राजकुमार सिंह,सिद्धार्थशंकरपांडेय,देवेन्द्र, अनील आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता दुर्गेश कुमार व संचालन बंशीधर कुमार ने किया