एम के न्यूज / महेन्द्र शर्मा
Chandigarh Breaking: Congress विधायक शीशपाल सिंह केहरवाला ने पूछा राज्य में पशु की बिक्री तथा खरीद के लिए कितनी पशु मंडियां है
इसके साथ ही सिरसा जिले की फग्गू पशु मंडी को बंद करने के क्या कारण है क्या इसे स्थानांतरित किया गया है
फग्गू मंडी को बंद करने का कारण बताया श्यामलात में भूमि उपलब्ध नही थी, जिस भूमि पर यह मंडी चल रही थी लोगो ने इसे मुफ्त में दिया हुआ था- शीशपाल केहरवाला
पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा हमारे पास प्राइवेट जमीन पर मेले लगने से लोगो ने विरोध किया था
पंचायत से प्रस्ताव पास करवा लें वहा पर मेला लग जाएगा
Congress विधायक अमित सिहाग ने पूछा सवाल चौटाला पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन का दर्जा दिलाने को लेकर सवाल
रोड़ी तथा बड़ागुड़ा के पुलिस थाने को पुलिस जिला डबवाली से पुलिस जिला सिरसा में स्थानियां नियंत्रण करने के क्या कारण है ? तथा क्या डबवाली में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज कोर्ट तथा कलावाली में सब डिविजनल कोर्ट स्थापित करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचार अधीन है ?
गृह मंत्री Anil Vij ने कहा कि पुलिस स्टेशन में बदलने का प्रस्ताव सरकार के पास है
Anil Vij ने कहा ADJ कोर्ट की कार्यवाही शुरू हो गई है जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके बाद विचार किया जाएगा
थाने शिफ्ट करने को लेकर सर्वे करवाएंगे अगर स्कोप होगा तो करवा देंगे– Vij
भव्य बिश्नोई ने कहा प्रदेश में पशु सर्जन तथा उनका अनुपात क्या है ? राज्य के उन गांवों की संख्या कितनी है ? पशु चिकित्सालयों में VLD की संख्या क्या है ?
पशुपालन मंन्त्री JP Dalal ने कहा वेटनरी सर्जन की 3069 जरूरत है जबकि 2900 पशु सर्जन है 122 पद खाली है इसको लेकर कोटेशन भेजी है
70 मोबाइल वैन चला रहे है जिसके माध्यम से खुद घर मे जाकर पशु का इलाज होगा , इसमे हम फीडबैक भी लेंगे
जहां तक पशुओं के मौतों की बात है हरियाणा पशु बीमा योजना भी है जो 100 और 200 रुपये में बीमा होता है
11 लाख पशुओं का बीमा हुआ है 400 करोड़ का मुआवजा भी दिया है
भव्य बिश्नोई ने कहा कि पशुओं का बीमा उनकी कीमत के हिसाब से हो। भेड़ बकरियों का भी बीमा हो।
कृषि मंत्री ने कहा कि भेड़ बकरियों का बीमा भी किया जाता है।
चिरंजीवी राव ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में कहा गया है AIIMS बनाने के लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट लगेगा।
AIIMS की घोषणा 2015 में हुई शिलान्यास 2024 में शिलान्यास हुआ। 9 साल तो यह बीत गए
अब आप कह रहे हैं हम इस पर 300 करोड़ खर्च करेंगे। इतने में तो AIIMS की चारदीवारी भी नहीं होगी ।
Anil Vij ने कहा कि मुझे लगा की आप लोग AIIMS के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करेंगे।
इसके अलावा चिंरजीव राव ने कहा कि वहां OPD और MBBS की कक्षाओं की शुरुआत कब तक होगी।
इस AIIMS के साथ 20 AIIMS की भी घोषणा हुई थी। उनमें से ज्यादातर में OPD और कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का काम रही है। लेकिन यह काम जल्दी ही हो जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ब्लॉक नवंबर 2025 कर बन जाएगा और OPD शुरू हो जाएगी।
चिरंजीव राव ने कहा कि हमें कहा गया है कि AIIMS 2025 तक AIIMS का सारा काम पूरा हो जाएगा