जनपद गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय आज अपने पुराने दिनों के साथी, साथ काम किए भाजपा नेता प्रोफेसर बाबूलाल बलवंत के निधन की खबर पर उनके घर पहुंचे।मा मंत्री दो दिवसीय क्षेत्र प्रवास पर आए हुए थे। उन्होंने प्रोफ़ेसर बाबूलाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बड़े देर तक उनको एकटक निहारते रहे। इस अवसर पर उनके नेत्र सजल तथा हृदय द्रवित हो गया था। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रोफेसर बाबूलाल बलवंत की पत्नी, पुत्र,दोनो बेटियों तथा दामाद से मिलकर उनके व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार 1980 में भारतीय जनता पार्टी का जिला महामंत्री बना तो वह 31 की कार्यकारिणी में सदस्य थे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, लालजी पांडेय,गिरजा शंकर पांडेय, सरोज कुशवाहा, ओम प्रकाश राय, अखिलेश सिंह,सुरेश बिंद, योगेश सिंह, समरेंद्र सिंह, अमरनाथ दुबे, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, कुंवर बहादुर सिंह,मनोज बिंद,गोपाल राय, अभिनव सिंह छोटू,रामेश्वर तिवारी आदि मौजूद रहे।