उत्तर प्रदेशराजनीति

विजय अभियान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा

जनपद ग़ाज़ीपुर मे बीजेपी ने आज बूथ विजय अभियान के साथ उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनावों का शंखनाद कर दिया।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से इसकी शुरुआत की।गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने बूथ विजय अभियान के वर्चुअल संवाद में भाग लिया और कार्यकर्ताओं के साथ जे पी नड्डा को सुना।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि
बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और आज राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ विजय अभियान की शुरुआत की है जिससे कार्यकर्ताओ को प्रेरणा मिलेगी।मुख्तार अंसारी को ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर द्वारा टिकट दिये जाने की बात पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये पार्टियां बाहुबल, धनबल और जातिगत राजनीति करती हैं क्योंकि उनके पास कर्मबल नहीं है।वहीं ब्राह्मण वोट की राजनीति को लेकर केंद्रीय मंत्री का कहना था कि ब्राह्मण सबका है और विवेकशील है।वो देख रहा है मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है।मायावती पर निशाना साधते हुए महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जो महोदया आज सम्मेलन कर रहीं हैं मेरे पास एक लंबी फेहरिस्त है कि 2007 से 2012 के बीच इस वर्ग के लोगों पर कितना फर्जी मुकदमा किया गया था।ब्राह्मण सहित सभी जातियां मोदी जी के साथ हैं और ये वो हताश निराश पार्टियां हैं जिनको कोई राह नहीं सूझ रही है।इनके पास समाज को दिखाने के लिये कोई माडल नहीं है इसलिये ये इधर-उधर की बात कर रहे हैं।2022 के यूपी विधानसभा में मुख्य मुद्दे कानून व्यवस्था और विकास ही होने वाले

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button