जनपद गाज़ीपुर में पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह जी ने छात्रों कि मांग को मानते हुए संकाय M.com में प्रवेश परीक्षा कि तिथि दिनांक 15-09-2021 को आगे बढ़ाते हुए दिनांक-20-09-2021 को दोपहर 3:00-05:00 कर दिया है , जिससे समस्त छात्रों में हर्ष व्याप्त है और छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने छात्रों कि समस्या का समाधान होने पर समस्त छात्रों कि तरफ से प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह जी के प्रति आभार प्रकट किया और मांग पूर्ण होने पर दिनांक 13-09-2021 को होने वाले धरने को न करने का फैसला लिया , बताते चलें कि पिछले दिनों पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने मेल के माध्यम से प्राचार्य को पत्रक भेजा था जिसमें छात्रों को हो रही समस्या को विस्तार पूर्वक अवगत कराया था तथा M.com प्रवेश परीक्षा कि तिथि को आगे बढ़ाने कि मांग कि थी, मांग पूर्ण नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी थी।
Related Stories
February 23, 2025