गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के कुशल निर्देशन/पर्वेक्षण मे थानाध्यक्ष सादात गाजीपुर व SOG प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार की रात्रि में कटया चट्टी बहद ग्राम कटया में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की सघन चेकिंग के दौरान 01 संदिग्ध चार पहिया वाहन रेनाल्ट ट्राईवर बंरग स्काई ब्लू नं0 CG 04 NJ 5569 को टार्च की रोशनी देकर रोकने का इशारा किया गया तो उसमे बैठे लोग चार पहिया वाहन पीछे मोड़कर भागना चाहे कि पुलिस वालों द्वारा दौड़ाकर गाड़ी को घेर कर रोक लिया गया । पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र स्व0 प्यारे लाल यादव निवासी ग्राम उकरॉव थाना- बहरियाबाद, गाजीपुर, बनारसी उर्फ भगेलू यादव पुत्र रामचन्दर यादव निवासी ग्राम भीमापार थाना सैदपुर गाजीपुर बताये । पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी की डिग्गी में 02 बोरियो में रखा 21 बण्डल कुल 59 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । गाड़ी पर लगे नम्बर प्लेट CG 04 NJ 5569 को मोबाईल के ई-चालान एप पर सर्च करके देखा गया तो पंजीकृत स्वामी का नाम जगदीश पुत्र सदानन्द पता C/O C, GOUD, 40/65 नियर KHADA, HANUMAN Mandir Sanjay Nagar, Raipur 492001, तथा चेसिस नं0 MEERBCC000LA063648, इंजन नं0- B4DA417E028263, माडल ड्राईबर होना पाया गया तथा बरामद शुदा चार पहिया वाहन पर अंकित चेचिस नं0- MEERBC007KC025305 को एप पर डालकर चेक किया गया तो वाहन का रजि0 नं0- UP 65 DS 5382, इंजन नं0- B4DA412E0244147 व वाहन स्वामी का नाम संगीता यादव पत्नी बनारसी यादव निवासी गौरा कला, चिरईगाँव, चौबेपुर, वाराणसी, स्थायी पता भीमापार, गाजीपुर होना पाया गया । जिसके सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग गांजा छत्त्तीसगढ़ की तरफ से लाते है, हम लोगो को उधर कोई न पकड़ पाये इसलिए वहाँ का लोकल नम्बर लगाकर चलते है । दोनों पकड़े गये व्यक्तियों से बरामद गांजा के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि हम लोग उड़ीसा, छत्तीसगढ़ प्रान्त से सस्ते दामों पर गांजा खरीद कर लाते है और यहा अधिक कीमत लेकर फुटकर में इधर-उधर बेच देते है और उसी कमाई से अपना शान शौक पूरा करते है ।
गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम निरीक्षक विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम गाजीपुर,हेड कांस्टेबल रामभवन यादव स्वाट टीम गाजीपुर,हेड कांस्टेबल राम प्रताप पटेल स्वाट टीम गाजीपुर, हेड कांस्टेबल विनय यादव स्वाट टीम गाजीपुर , कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव स्वाट टीम गाजीपुर, कांस्टेबल आशुतोष सिंह स्वाट टीम गाजीपुर , कांस्टेबल चन्द्रमणि त्रिपाठी स्वाट टीम गाजीपुर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार सरोज स्वाट टीम गाजीपुर,हेड कांस्टेबल चालक ओमप्रकाश सिंह स्वाट टीम गाजीपुर तथा थाना सादात की टीम रामाश्रय राय थानाध्यक्ष सादात गाजीपुर ,उप निरीक्षक राजेश कुमार गिरि थाना सादात गाजीपुर, कांस्टेबल अतुल सिंह थाना सादात गाजीपुर, कांस्टेबल जिलाजीत वर्मा थाना सादात गाजीपुर,का0चा0 प्रशान्त कुमार थाना सादात के शामिल थे।