जनपद गाज़ीपुर करंडा थाना के खिजिरपुर चौकी अंतर्गत खिजिरपुर गांव निवासी पंचम कन्नौजिया(55)की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।परिजन पहुँचे पुलिस के पास,तहरीर देकर जताई हत्या की आशंका।
मृतक रात में अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के दक्षिण दिशा स्थित ट्यूबेल पर पार्टी किया था।सुबह जब घर नही पहुँचा तो उसकी पत्नी उसे ढूढ़ते हुए खेत की तरफ गई।जहाँ उसे खेत पर निश्चेट अवस्था में देखकर रोने-बिलखने लगी।मौके पर पहुँचे लोगों ने सर्प काटने की आशंका जताई।तब परिजन उसे लेकर अमवा के सत्ती माई गए।जहाँ सर्प काटने की बात से इंकार कर दिया गया।तब परिजन शव को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी पर पहुँचे व हत्या की आशंका की तहरीर दिए ।