एम के न्यूज / महेन्द्र शर्मा
फरीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विधायक नीरज शर्मा द्वारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते लोकसभा प्रत्याशी चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम 4 घंटे से बैठी जनता से माफी मांगी और कहा कि मैं आपके लिए नया नहीं हूं। पंडित शिवचरण शर्मा अच्छे व्यक्ति थे और उन्होंने समाज व राजनीति में वो मुकाम हासिल किया, जिसकी वजह से आप लोग आज यहां काफी देर से बैठे हैं। क्षेत्र की जनता ने मुझे 5 बार अपना विधायक चुना है और दो बार मैं मंत्री भी रहा हूं, यह आप लोगों का प्यार ही है। कृष्णपाल गुर्जर को भी मैंने 63 हजार वोटों से हराया है। भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह ने जुमलों में लोगों को फसाकर अपना उल्लू सीधा किया। इसलिए इनको समझने की जरूरत है, जो जुमले इन्होंने आप लोगों के सामने रखे, अब समय है, उनका जवाब देने का। हमारे बुजुर्ग कहते हैं कि झूठ दो बार तो चल जाता है, लेकिन तिरबाछा नहीं होनी चाहिए। आज लाखों लोग नौकरी से बाहर हो गए हैं, युवा बेरोजगार घूम रहे हंै, महंगाई चरम पर है, भ्रष्टाचार चरम है। पहली बार ऐसा देखने में मिला है कि 200-200 करोड़ के घोटाले हो गए और काम धरातल पर हुआ नहीं। यहां तक नगर निगम के रिकॉर्ड रूम में आग लगा दी जाती है और फाइलें जला दी जाती हैं। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोंछी ड्रेन का निर्माण कांग्रेस की सरकार में पूर्व राज्यमंत्री पं. शिवचरणलाल शर्मा ने बनवाया, लेकिन भाजपा पिछले 10 साल में इस नाले की सफाई भी नहीं करवा पाई। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला नहीं बल्कि 2 हजार करोड़ का घोटाला किया गया। भाजपा के मंत्री के रिश्तेदारों को आरोपी ठेकेदार सतबीरा ने 12-12 लाख की रोलेक्स की घडिय़ां गिफ्ट में दी गई। हवाई यात्राएं कराई गई, विदेश यात्राएं कराई गई, एक होटल का एक रात का बिल 1 लाख 56 हजार रुपए था। इस तरह इन्होंने पूरे फरीदाबाद को लूटने का काम किया। नीरज शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र से मांग की, कि जीतने के बाद एनआईटी के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निबटाना होगा। गोंछी डे्रन की सफाई करवानी होगी, पानी की व्यवस्था करनी होगी, लोगों के लिए पार्कों की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताकर भेजने की अपील क्षेत्र के लोगों से की। इससे पूर्व चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह का पगड़ी पहनाकर एवं फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। नीरज शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक बड़े रोड शो का आयोजन भी किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रोड शो के दौरान गाडी में सवार होकर चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। युवा साथी हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए और चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए सडक़ो पर चल रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लोगों ने जमकर नारेबाजी की और चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मोहब्ताबाद से पप्पू पूर्व सरपंच, रामी फौजी, महेन्द्र बाबा, धर्मपाल, रामबीर, श्यामलाल, शेर सिंह, भीम, प्रकाश पंडित, महिपाल, जोगिन्द्र, धर्मबीर, गांव खोरी से हारून सरपंच, जुम्मा सरपंच, छोटे सरपंच, आलमपुर से हाजी अख्तर, पूर्व सरपंच उदय, धौज से हाजी इरशाद सरपंच, साजिद सरपंच, भगवत कौशिक, यूथ कांग्रेस एनआईटी 86 मुस्ताक, मूलचंद जांगिड़, दादा समसू, टिकरी खेड़ा से साकिर, हाजी गुलाम मोहम्मद, पाखल से वेद सरपंच, कोट से विजयपाल सरपंच, महेश मावी, कंवरपाल, मेहरचंद, मांगर से कर्मवीर पूर्व सरपंच, चन्दरा सरपंच, नरेन्द्र पंडित जी, जयवीर खटाना पार्षद, पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी, गजेन्द्र पाल पूर्व पार्षद, पूर्व महापौर सुबेदार सुमन, तुलाराम शास्त्री, आर सी शर्मा, सुरेश पंडित जी, मंसूर अहमद सरपंच आदि ने शिरकत की।